भैरूंदा नगर में आस्था हर्ष और उल्लास के साथ श्री गणेश उत्सव पर मनाया जा रहा है गणेश भगवान के पंडाल बने हैं जहां पर मनोहर मूर्तियां स्थापित की गई है जहां पर रोज पूजा भजन आरती भंडारे प्रसादी और कन्या भोज जैसे आयोजन हो रहे हैं। जिसके कारण पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय में हो गया है।बड़ी संख्या में नगर वासी गणेश पांडालों के दर्शन करके पुण्य लाभ कमा रहे है।