🚨 हसपुरा बंद – सड़क नहीं तो वोट नहीं आंदोलन 🚨 बिहार के औरंगाबाद ज़िले के हसपुरा प्रखंड में जनता अब सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान होकर आंदोलन पर उतर आई है। गाँव–गाँव में कीचड़, पानी और गड्ढों से भरी सड़कों ने लोगों का जीवन दुश्वार कर दिया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बीमारों को अस्पताल ले जाने वाले लोग, किसानों की गाड़ियाँ और रोज़मर्रा के यात्री – सबको भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। 👉 मुख्य माँग: हसपुरा–देवकुंड पथ का शीघ्र निर्माण। यह मार्ग पूरे प्रखंड की जीवनरेखा है, लेकिन वर्षों से उपेक्षित है। बरसात में हालत और भी खराब हो जाती है। 🚨 हसपुरा बंद – सड़क नहीं तो वोट नहीं आंदोलन 🚨 📢 जनता का ऐलान –