अकोदिया में बुधवार शाम 6 बजे को दुर्गा पंडालों में हवन पूजन और कन्या भोजन का आयोजन किया गया। इसके बाद माता कालिका के जवारों की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तजनों ने माता को विदाई दी। यह शोभायात्रा मां शीतला माता मंदिर जाटपुरा और संजय कॉलोनी से शुरू हुई।