दोवनी में मां के साथ सो रहे बच्चे की सर्पदंश से मौत , पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर किया प्रकरण दर्ज । कपासन थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम 7 बजे दी जानकारी में बताया कि प्रार्थिया सीमा पुत्री भगवान लाल भील निवासी टांडा थाना भोपाल सागर हाल पत्नी प्रभु लाल भील निवासी दोवनी थाना कपासन ने इस आशय की एक रिपोर्ट शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पेश कर बताया ।