कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद चंबलनदी में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन गए है।सोमवार सुबह करीब 8 बजे देखा गया कि क्षेत्र के गांव रानिया, ख़िरीटी, ककरैया,उधर भरेह इलाके में चकरपुरा,निवी,हरौली,गढ़ा कासदा आदि गाँवो का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है।लोग गावों में ही कैद है।कन्धेसीघार गांव में यमुना का पानी घुसने लगा है। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है