सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल बहेरा में इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न हुआ। इस मैच में चारों हाउस जिसमें गांधी हाउस सुभाष, टैगोर और जेपी हाउस के बीच प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। इस रोमांचक मैच का उद्घाटन प्राचार्या रीना पांडे ने सिक्का उछाल कर किया, और टीमों को हाथ मिलाकर बधाई दी। फाइनल में सुभाष और टैगोर हाउस के बीच खेला गया जिसमें सुभाष हाउस ने जीत हासिल की ।