**भर्तियां चौकी प्रभारी मंगल सिंह का सिविल लाइन थाने में तबादला, बलराम सिंह मिश्रा ने दी धूमधाम से विदाई** आपको बताते चले , आज दिन मंगलवार दोपहर समय करीब 2 बजे भर्तियां चौकी प्रभारी मंगल सिंह का 30 महीने की सेवा के बाद सिविल लाइन थाने में तबादला किया गया है। इस अवसर पर ऊसराहार थाना प्रभारी बलराम सिंह मिश्रा ने मंगल सिंह को बड़े ही धूमधाम से विदाई दी।