बांसवाड़ा जिले में बीते 24 घंटे में 120 MMबारीश दर्ज हुई वहीं सबसे कम बारिश जगपुरा 15 मिमी हुई है।इसके अलावा केसरपुरा में 55, बागीदौरा में 50,और सल्लोपाट में सबसे अधिक 140 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी जिले में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार- शनिवार रात से परतापुर, अरथूना, आनंदपुरी, छोटी सरवन में अच्छी बारिश हुई।