धराली आपदा के 15 वें दिन जिला प्रशासन और बीआरओ ने गत बुधवार को कड़ी मशक्कत के बाद डबरानी के पास गंगोत्री हाईवे को खोलने मे बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। अब गंगोत्री हाईवे को साेनगाड के पास वाहनों की आवाजाही के लिए खोलना बीआरओ के पास दूसरा बड़ा चेलेंज है, क्योंकि यहां भागरीथी नदी ने हाईवे को वासआउट कर अपना प्रवाह बदल दिया है।