जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कऊआखो में मामूली सी बात को लेकर चली लाठियां करीबन 4 से 5 लोग हुए घायल। जानकारी के अनुसार बता दें कि कऊआखो में गुर्जर समाज के लोगों में आपस में मामूली सी बात को लेकर लाठियां चली है जिससे दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए और दोनों ही थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचे हैं पुलिस मामले की जांच कर रखी है।