कोरांव थाना क्षेत्र के चिरांव व चिरांव गांव के पोखड़ौर मजरे में आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा 11 की एक छात्र की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अधेड़ व्यक्ति की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अंजली पुत्री कौशलेश सिंह निवासी चिरांव थाना कोरांव दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। जो कक्षा 11 का की छात्रा थी। वह रविवार को अपने पैतृक गांव चिरांव आई हुई थी।