सीहोर: कृषि उपज मंडी में नया सोयाबीन बिकने पहुंच शुभ मुहूर्त में 4551 के भाव बिका। शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में सीजन का पहली बार नया सोयाबीन बिकने के लिए पहुंचा है। जहां सोयाबीन की नीलामी की गई 4551 के भाव शुभ मुहूर्त में सोयाबीन बिक इससे पहले पूजा पाठ की गई,वहीं बड़ी संख्या में किसान और व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान कृषि उपज मंडी का अमला भी मौजूद था।