मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिन में 3.00 बजे पटना में जेपी गंगा पथ के चौथे फेज का उद्घाटन किया है। 3,831 करोड़ की लागत से 20 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पाठ का निर्माण किया गया है। चौथे फेज के उद्घाटन के बाद दीघा से दीदारगंज का फासला कम हो जाएगा। अब 30 मिनट में ही दीघा से पटना सिटी के दीदारगंज पहुंच सकेंगे। पहले ये समय डेढ़ घंटे से ज्यादा लगते थे।