कुशीनगर जिले के सुकरौली कस्बे में लूट का अजीब मामला सामने आया है। पीड़रा निवासी महिला समूह की बैठक से लौट रही थी, तभी दो युवक मिले और पानी मांगा। बातचीत के दौरान महिला अचानक अपने आपे में नहीं रही और तीन चांदी की अंगूठियां, झुमके और मंगलसूत्र खुद उतारकर सौंप दिए। कुछ देर बाद होश आने पर वह जोर-जोर से रोने लगी। पुलिस ने इसे टप्पेबाजी बताया है और जांच में जुट गई