बनमनखी:लादुगढ़ तेतराही पंचायत के वार्ड संख्या 04 में पोखर घाट निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत समिति क्षेत्र संख्या–10 के सदस्य राजकुमार शर्मा ने बिना योजना स्वीकृति, बिना स्टीमेट प्रस्तुत किए और बिना सूचना पट (बोर्ड) लगाए ही कार्य प्रारंभ कर दिया है।