महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के हीरा पुरवा गांव निवासी 55 वर्षीय काशीराम अहिरवार पुत्र पिरवा अहिरवार गुरुवार शाम खेत पर घास काट रहा था। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे पनवाड़ी से झांसी लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को वापस घर लेकर आ गए वहीं पुलिस ने आज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।