Download Now Banner

This browser does not support the video element.

कुमारसैन: थानेधार-भुट्टी मार्ग पर बाहली के पास हुआ भारी लैंडस्लाइड, मार्ग हुआ बंद

Kumharsain, Shimla | Aug 27, 2025
कुमारसेन उपमंडल के तहत थानेदधार से 2 किलोमीटर की दूरी पर बहाली के पास आज बुधवार करीब 11:00 बजे भारी लैंड स्लाइड हुआ। इससे सड़क पर भारी मलबे के साथ कई देवदार के पेड़ भी आ गिरे। इस कारण भुट्टी मार्ग वाहनो की आवाजाहीं के लिए बंद हो गया है। फिलहाल मलबे व पेड़ों को हटाने का काम शुरू नहीं किया गया,जबकि इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को दे दी गई है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us