शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे श्यामदेउरवा गांव में डीह बाबा स्थान के पास स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीती रात अचानक खराब हो गया। इससे आसपास के सैकड़ों परिवारों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है।स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।