शहर की सीमा पर स्थित वीरपुर बांध पिछले दो-तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से ओवरफ्लो हो गया है। इसका नतीजा बांध का पानी रविवार शाम को रिहायशी इलाकों में घुस गया. सड़क किनारे बने एक गैस गोदाम में भी बांध का पानी घुस गया जिससे गोदाम के गैस सिलेंडर पानी में बहने लगे एजेंसी का स्टाफ अपने सिलेंडरों को बहने से बचाने में लगा रहा.