पोटका विधानसभा क्षेत्र के जनताओं के समस्याओं के समाधान के लिये शनिवार को विधनसभा स्तरीय आवासीय कार्यालय तुरामडी में पोटका विधायक संजीब सरदार के द्वारा जनता दरबार लगाया गया। आयोजित इस जनता दरबार मे विधायक संजीब सरदार ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याएं आने और उसका न द स्पॉट समाधान किया।