मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी 'राहगीर योजना' जहाँ एक ओर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता ला रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर लापरवाही के चलते होने वाली दुर्घटनाएँ अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। इसी कड़ी में पन्ना के जनकपुर चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।