शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे नगरपालिका कैराना में सभासद शाहिद हसन व तौसीफ चौधरी आदि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका के अध्यक्ष भेदभाव कर रहे हैं। उनका कहना है कि विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए हैं। उनका कहना है कि वह उच्चाधिकारियों को इस संबंध में शिकायत भी करेंगे।