गुदरी स्थान के समीप इंटर डिस्ट्रिक्ट आर्म्स गैंग के दो शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।यह मामला शाम छह बजे का हैं।इस मामले में प्रेस वारताबकर जानकारी देते हुए SP शिखर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 30 अर्धनिर्मित लोहे का पिस्टल, अर्धनिर्मित 30 पीस लोहे के बैरल,एक मोबाइल,एक बाइक भी जप्त किया हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर