खंडोली बचाओ अभियान के तहत सोमवार को 12 बजे JLKM के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीण खंडोली डैम पहुंचे और आठ सूत्री मांगों को लेकर जल समाधि लेने का प्रयास किया। जैसे ही ग्रामीण पानी में उतरने लगे, प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई। मौके पर मौजूद बेंगाबाद थाना पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।