विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान डुंडा प्रखंड के गाजणा क्षेत्र के ग्रामसभा कुमारकोट पहुंचे। पिछले दिनों कुमारकोट में फूलोई मेले के दौरान एक मकान की दीवार गिरने से वहां मौजूद लोगों को चोट आ गई थी, जिस हेतु विधायक गंगोत्री उनका हालचाल जानने उनके घर गए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी जानी।