बैरिया थाना क्षेत्र के बगही बघमंबरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजेशौचालय की टंकी से दो युवकों का शव मिलने के बाद आक्रोश फैल गया। मृतकों की पहचान वार्ड नंबर 9 निवासी हामिद मियां के 17 वर्षीय पुत्र तबरेज मियां एवं रूदल राम के 18 वर्षीय पुत्र शिवराम के रूप में हुई है। दोनों युवक वार्ड नंबर 12 निवासी शकील मियां के घर पर आये थे।