हनुमानपुरी कॉलोनी में एक युवक का शव नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय प्रशांत उर्फ अनित के रूप में हुई है। वह हनुमानपुरी कॉलोनी गली नंबर दो का रहने वाला था। प्रशांत सोमवार शाम से लापता था। वह शराब पीने का आदी था और सोमवार को घर से बाहर गया था। मंगलवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव देखा और पुलिस को सूचना दी।