सहायक आयुक्त खाद्य,बस्ती मंडल,वी के पाण्डेय की अध्यक्षता में इटवा तहसील सभागार में आम जन मानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम से जागरूक किया गया तथा खाद्य कारोबारकर्ताओं के समस्याओं का निराकरण किया गया।तत्पश्चात सचल दल द्वारा इटवा बाजार में नमूना लिया गया।