ग्राम पंचायत अमेडा से सुरवाही मार्ग को लेकर ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से मार्ग का निर्माण कराया जाने की मांग की जा रही है लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है तो वही सुदूर सड़क खराब होने के चलते ना तो सड़क राहगीरों के चलने लायक बची है, और ना ही इस मार्ग से लोग अपने अन्य गावो व खेतो तक पहुंच पा रहे हैं।