वीरवार शाम 4 बजे बाल कृष्ण ठाकुर ने बताया की टीम चायल इस बार आपदा से पूरे प्रदेश की सड़कें और विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिनकी मदद के लिए गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जी यूथ क्लब गांव कैम्बवाला यू टी चंडीगढ़ एवं अल्टीट्यूड क्लाइंबर टीम चायल के संयुक्त तत्वावधान में फ़लायचन वैली के मशियार पंचायत के अन्न के लिए तरस रहे 350 लोगों को बागा सराहन में 10 टन खाद्य सामग्री दी।