राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ मिल भनोली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। शाम करीब 07 बजे तक चली न्याय यात्रा के दौरान पूर्व सीएम ने भनोली में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। जनसंपर्क कर भाजपा सरकार की कुरीतियों को जनता के सम्मुख रखा।