सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे में चेरीया बरियारपुर विधायक ने शाहपुर पंचायत और अमारी पंचायत विभिन्न योजनाओं को लेकर की समीक्षा। जिसमें बताया शाहपुर पंचायत के वार्ड 6 में ब्रह्मस्थान से राजेंद्र महतो के घर तक पीसीसी सड़क, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्की के चहारदीवारी, ग्रील एवं सौंदर्य करन और राधा भुवनेश्वरी उच्च विद्यालय अमारी के चहारदीवारी कार्य को लेकर के हुई