भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली रविवार को यमुना के बढ़े जलस्तर से प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने मुहावा योजना के तहत हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात की। बडोली ने कहा कि यमुना में जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों में जलभराव हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।