बैरिया प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंशा दुबे फुलियाखाड़ में मुखिया रीता देवी के अध्यक्षता में शनिवार के दोपहर करीब 12 बजे आशा के चयन को लेकर बैठक किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया के चिकित्सा प्रभारी मिथलेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि फुलियाखाड पंचायत के वार्ड नंबर 6 के वृति टोला में बैठक किया गया है।