निंबाहेड़ा उपखंड से बड़ी खबर है। शनिवार दोपहर 12 बजे गंभीरी बांध के चार और पांच नंबर गेट पूजा-अर्चना के बाद खोले गए। कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देशन और एसडीएम विकास पंचोली की मौजूदगी में दोनों गेट दो-दो मीटर तक खोले गए, जिससे 36.36 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी गंभीरी नदी से होते हुए भीलवाड़ा जिले की बेड़च नदी में पहुंचेगा।