लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय सोनी रावत नगवा नाला पार करते समय डूब गई। ग्रामीणों ने रविवार देर रात उसका शव बरामद किया। सोनी भाई के घर खाना बनाने गई थी और लौटते समय अस्थायी रास्ते से गुजरते हुए नाले में गिर गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस व फायर टीम पहुंची, मगर रात में एसडीआरएफ तलाश नहीं कर सकी।