डुमरी कटसरी बीडीओ अरुण कुमार सिंह मंगलवार दोपहर एक बजे बताया कि पांच नंबर जारी किया गया है. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना महिला रोजगार योजना से सम्बंधित कोई भी शिकायत हो तुरन्त सम्पर्क कीजिये. उसका समाधाम किया जाएगा. खबर के स्क्रीन पर सभी पांच नंबर अंकित है. 7700841321, 8271458014, 9065511969, 9229207165, 7542023837 नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।