कुम्ही रोड एमपीवी ऑफिस के सामने हाई टेंशन तार टूट जाने से खेत में लगी आग।उमरिया पान थाना अंतर्गत कुम्ही रोड एमपीवी ऑफिस के सामने अशोक तिवारी के खेत में हाई टेंशन लाइट का तार टूट जाने से खेत में आग लग गईं आग के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से बुझाया गया यदि तत्काल मौके पर आग को बुझाया गया ।