जिले के रीठी थाना अंतर्गत निटर्रा गाँव के निवासी नीलेश गर्ग जो कि हवलदार के पद पर छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थ थे सोमवार रात डियूटी के दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईं। संभवतः कल बुधवार सुबह उनका शव उनके पैतृक गांव निटर्रा पहुँचेगा। इस संबंध आज मंगलवार दोपहर 3:50 मिनट पर एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी दी है।