पीपरा प्रखंड के तेंदुई पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ बिनय कुमार ने जिला परिषद सदस्य ददन पासवान व मुखिया उषा देवी के साथ दो पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पिंजरही गांव के डीलर राजमणि सिंह की दुकान की जांच की गई, जहां उठाव, वितरण और स्टॉक सही पाया गया। वहीं सकलदीपा गांव के डीलर महेश राम की दुकान बंद पाई गई और डीलर भी मौके से गायब थे।