पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र में शारदा नदी उफान पर है और लगातार किसानों की फसलों को उजाड़ रही है। नदी के कटान और बाढ़ जैसे हालात ने ग्रामीणों को बेहद चिंतित कर दिया है। इसी बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसान अपनी खड़ी फसलों को बचाने के लिए शारदा नदी से अपनी गलतियों की माफी मांगते दिखाई दिए और भोजन अर्पित किया।