भितरवार में नगर परिषद की पहल, नलों में लगाई जा रही टोटीयां भितरवार नगर परिषद ने नगर में पानी की बर्बादी रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर परिषद की टीम ने विभिन्न वार्डों में जाकर नालों की पाइपलाइन में टोटी लगाने का काम शुरू किया है। जल प्रदाय शाखा के अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने वार्ड क्रमांक 2 का दौरा किया।