हजारीबाग में केला ऑफर पर भीड़ इचाक प्रखंड के NH-33 बरीयथ भारत पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार दोपहर 10 रुपये में दर्जन केला बिकने की खबर फैलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग केले लेने के लिए आपस में भिड़ते नजर आए। इतनी कम कीमत पर केला मिलना लोगों के लिए सुनहरा मौका था। भीड़ बढ़ने से सड़क पर अफरातफरी और जाम जैसे हालात बन गए।