बरेली में शादी से पहले ही युवक को अपने भाइयों को छोड़कर घर-जमाई बनकर शाहजहांपुर में बसने की मांग ससुराल पक्ष को इतनी ना गवार गुज़री कि उन्होंने युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने युवक को डंडों और लात-घूंसों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने किसी तरह जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज।