तालझारी प्रखंड स्थित चावल गोदाम में मंगलवार को दोपहर तकरीबन 02बजे जहरीला सांप निकलने से अफरातफरी का माहौल हो गया। मजदूर गोदाम छोड बाहर भाग गये। जिसकी जानकारी चावल गोदाम के एजीएम के द्वारा सर्पमित्र प्रजापति प्रकाश बाबा को दिया, सूचना मिलते ही प्रकाश बाबा मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर पहाड़ी क्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिए।