सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम देवोडीह में दो सहोदर भाइयों के बीच हुई जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में दोनों पक्ष से दो महिला समेत चार लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है ।घायलों में अब्दुल कुतूस 60 वर्ष पिता स्व अब्दुल शकूर और उनकी पत्नी शहनाज खातून 36 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से अब्दुल हाफिज 65 वर्ष पत्नी जमीला खातून 60 वर्ष घायल हो गया है। घटना के ब