पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचाराधीन मरीजों की खटमल और कॉकरोच ने परेशानी बढ़ा दी है। इसकी वीडियो एक तीमारदार ने सोशल मीडिया पर भी वायरल की है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक ओर वार्ड में मरीज उपचाराधीन हैं तो वहीं दूसरी ओर खटमल और कॉकरोच विचरण कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना हुआ है।