बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत,उत्तर बाजार के रहने वाले,एक युवक ने,गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में,अपना गला काट लिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको इलाज के लिए,जिला अस्पताल में लाया गया है।यहां घायल समी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर,अतुल पांडे ने बताया कि युवक को भर्ती कर दिया गया है इलाज जारी है।