फ़िरोज़ाबाद में पोस्ट मेन की बड़ी लापरवाही ऒर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। होटल मोनार्क के पास बनी नाली में कई उपभोक्ताओ के आधार कार्ड ऒर पेनकार्ड व बैंक चेक बुक नाली में पड़ी मिली है। जानकारी के मुताबित यह करतूत क्षेत्रीय पोस्टमैन की बताई जा रही है। वही मामले को लेकर फ़िरोज़ाबाद पोस्ट ऑफिस डिपार्मेंट लापरवाह पोस्टमैन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही है।