सामाजिक कार्यकर्ता सोमवीर गुलपुरा को मंगलवार दोपहर को चूरू जिले के राजगढ तहसील, सादुलपुर कस्बे के गुलपुरा मोड़ पर पंजाब से भटका हुआ एक बुजूर्ग व्यक्ति मिला है। सोमवीर सुडडा ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपने आपका का नाम काकाश्री पंजाब निवासी बता रहा है, जो कि राजगढ के अनुपम होटल पर है। जिसके बारे में सोमवीर गुलपुरा के मोबाईल नम्बर 72969 34840 पर सम्पर्क करे।